अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क), (ख) एवं 6 (ग) के अंतर्गत श्रीराम पिता देवराम राठौड़ 52 वर्ष निवासी जोबट, शंकर पिता हमरा 52 वर्ष निवासी असाडपुरा अलीराजपुर, वीरेन्द्र पिता नाहरसिंह रावत 40 वर्ष निवासी बोरखड अलीराजपुर, लोंगसिंह पिता किशन बघेल 42 वर्ष निवासी थांदला थाना उदयगढ को 6 माह की कालावधि के लिए अलीराजपुर जिले की राजस्व सीमा एवं उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले झाबुआ, धार, बडवानी की राजस्व सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किया है। उक्त प्रतिबंधित क्षेत्रों से बाहर रहने की सुनिश्चितता हेतु प्रत्येक माह में डाक के जरिये आदेश जारी करता न्यायालय एवं संबंधित थाने को सूचित करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।