@सोनू सालवी
अलिराजपुर । प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में भोपाल विधानसभा घेराव आंदोलन किया गया। जिसमे जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने सिर पर खाद की थैली लिए प्रदर्शन करती दिखी! कांग्रेस का यह विधानसभा घेराव प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचार, अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर किया गया ,विधानसभा सत्र में कांग्रेस, बीजेपी के चुनाव के दौरान किए गए वादे को लेकर भी घेर रही है इनमें प्रमुख वादा है ‘लाडली बहाना योजना’ के तहत हर महिला को 3000 रुपये प्रति माह की राशि दी जाए। इसके अलावा 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा, गेहूं का MSP 2700 रुपये, धान का MSP 3100 रुपये और सोयाबीन के दाम 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा शामिल है। कांग्रेस बीजेपी से यह भी मांग कर रही है कि सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज के बारे में श्वेत पत्र जारी किया जाए।