@सोनू सालवी

जोबट। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में, जोबट एसडीओपी रविन्द्र राठी तथा थाना प्रभारी विजय वास्कले के नेतृत्व में आज जोबट तहसील कार्यालय के सामने विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को समझाना रहा। इसके लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें स्थानीय बोली, लोकगीत, नृत्य एवं नाट्य संवादों के माध्यम से सुरक्षित वाहन संचालन और सड़क पर संयमित व्यवहार का संदेश दिया गया।

प्रस्तुति के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया गया तथा “चालान नहीं, सुरक्षा जरूरी” का संदेश देते हुए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शासन की हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में भी आमजन को जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त राहवीर योजना पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि सड़क दुर्घटना होने पर कई बार लोग घायल की मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में लग जाते हैं, जिससे पीड़ित को समय पर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाती।

राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने का प्रावधान है।कार्यक्रम में यातायात प्रभारी रामकुमार गौतम, धनराज सेमिया, यशपाल बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता कर सड़क सुरक्षा के संदेश को सराहा।

Share.
Leave A Reply

1