सोनू सालवी

आलीराजपुर । अंबेडकर नगर, तीखी इमली में शुक्रवार को धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ा एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता महेश पटेल तथा जोबट विधायक एवं आलीराजपुर नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल के सान्निध्य में चार प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया। साथ ही सुंदरकांड पाठ एवं विशाल धार्मिक भंडारे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

इसके पश्चात अंबेडकर नगर स्थित शंकर भगवान की प्रतिमा पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान महेश पटेल ने घोषणा की कि अंबेडकर नगर में बाल हनुमान मंदिर, संत रविदास मंदिर, भीलवट बाबा मंदिर एवं शिव भगवान मंदिर का शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संत रविदास मंदिर परिसर में हैंडपंप लगाने की भी घोषणा की गई।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुंदरकांड पाठ रहा, जो प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ। सुंदरकांड पाठ के दौरान पटेल दंपति ने विधिवत पाठ का लाभ लिया तथा हनुमान बाबा की आरती की। आयोजन के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर अंबेडकर नगर के वाल्मीकि समाज, कोटवाल समाज एवं हरिजन समाज के लोगों ने पटेल दंपति का फूलमालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र के विकास व सामाजिक कल्याण से संबंधित अपनी मांगें भी रखीं।

सभी उपस्थित नागरिकों ने धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और सामाजिक विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी घनश्याम दास जी महाराज, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, राजेंद्र टावली, साहनी मकरानी, दिलीप पटेल, मुकेश गुप्ता, सरपंच श्री नानसिंह कनेश, सोनू वर्मा, जीतू अजनार, चीतल पवार, कृष्णा मावड़ा सहित अंबेडकर नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अंत में महेश पटेल एवं सेना महेश पटेल ने सभी क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि अंबेडकर नगर में सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए महेश पटेल का यह संकल्प क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है।




