अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मीडिया सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय माॅनिटरिंग केंद्र के स्टाफ सदस्यों का प्रषिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर एवं एमसीएमसी नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र मौर्य, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायता नोडल अधिकारी ने समस्त स्टाफ सदस्यों को दायित्वों एवं ड्यूटी तथा समाचार पत्रों, टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले समाचार चैनलों के माध्यम से माॅनिटरिंग तथा आयोग के दिषा निर्देषों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रषिक्षण में एमसीएमसी सेंटर पर षिफ्टवार तैनात किये गए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रषिक्षण प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उक्त एमसीएमसी सेन्टर मतदान दिवस तक सतत 24 घंटे संचालित होकर माॅनिटरिंग का कार्य करेंगा।