अलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को बोरी पुलिस टीम के द्वारा देहात भ्रमण के दौरान बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को बोरी पुलिस टीम को रोड पेटोलिंग के दौरान मुखबीर व्दारा अवैध शराब संबंधी सूचना मिली। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में बोरी पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक आर0आर0 बडोले के नेतृत्व मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम चुलीया पहुंची। मुखबीर द्वार बताये गये स्थान घर की छानबीन की गई। छानबीन करने पर बोरी पुलिस टीम को लोगसिंह पिता बस्कीया अखाडीया, निवासी ग्राम चुलीया पटेल फलिया के घर मे 11 पेटी अंग्रेजी शराब रखी होना पाया गया। आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करते पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। बोरी पुलिस टीम के द्वारा घर मे छिपाकर रखी संगृहित अवैध शराब की 11 पेटिया 92 लीटर कुल किमती 31,900/- रुपये की मौके से जप्त कर आरोपी को लोगसिंह को गिरफतार कर, उसके विरूद्ध थाना बोरी में अपराध क्रमांक 205/2023 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। बोरी पुलिस टीम के द्वारा उक्त अवैध शराब के संबंध में जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक आर0आर0बडोल, सउनि नगीन कटारा, आर राकेश पचाया, आर राहुल एवं आर बबला का सराहनीय योगदान रहा है।पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनाये हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।