अलीराजपुर।। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चैधरी के दिषा निर्देषन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयेाजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत जिलेभर में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयेाजन किया जाकर मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को मतदान दिवस पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत ग्राम स्तर पर ग्रामीण महिलाओं, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत ग्राम मधुपल्लवी में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूली विद्यार्थियों ने ऐसे समस्त युवा, महिला एवं पुरूष, दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं से मतदान का आह्वान करते हुए सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए नारे लगाते हुए प्रोत्साहित किया।