अलीराजपुर – सीएम राइज स्कूल सोंडवा के स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता गतिविधि के तहत मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता का लोगो बनाया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। सीएम राइज स्कूल सोंडवा के स्कूल के करीब 400 बालक एवं बालिकाओं ने मतदान के लिए जागरूकता अभियान में प्रभावी सहभागिता करते हुए मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया। उक्त प्रयास के लिए स्कूली शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन दिया।