अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में ग्राम स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं मनमोहक रंगोली बनाकर स्वयं मतदान करने का संकल्प लेकर अन्य ग्राम के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है। ग्रामीण महिलाएं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्वयं मतदान का संकल्प लेते हुए अन्य मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को मतदान करने का आह्वान कर रही है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों में ग्रामीण महिलाएं और मैदानी अमला पूरे उत्साह के साथ सहभागिता कर रहा है।

Share.
Leave A Reply