अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में ईव्हीएम मशीनों का विधानसभा वार रेंडमाइजेशन हुआ। रेंडमाइजेशन के बाद अधिकारीगण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को ईव्हीएम मशीनों की जानकारी देते हुए व्यय लेखा संबंधित प्रशिक्षण और जानकारी दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रेंडमाइजेशन कार्य के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, एसडीएम एवं आरओ अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, एसडीएम एवं आरओ जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply