अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आज शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर स्थित अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम मशीनों के हेतु बनाए गए स्टाॅग रूम, मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मतदान सामग्री स्थल पर आवश्यक प्रबंध, सुरक्षा व्यवस्थाओं, सीसीटीवी कैमरों, सामग्री वितरण की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।