अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा सीएम राईज स्कूल सोण्डवा में निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया गया । 21 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने सोण्डवा स्थित सीएम राईज स्कूल का भ्रमण किया । इस दौरान विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया । निःशुल्क बस सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन किया । कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय प्राचार्य संजय बामनिया ने रखी एवं स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी ने दिया । उन्होने कहा कि यह बस सेवा पूर्णतः निःशुल्क होगी एवं विद्यार्थी आवागमन के समय अनुशासन बनाए रखे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने सबसे पहले उपस्थित विद्यार्थियों को बस सुविधा प्रारंभ होने पर बधाई दी एवं कहा कि बस के माध्यम से आवागमन करने से समय की बचत होगी जिसका उपयोग आप लोग पढाई करने एवं शारीरिक व्यायाम करने में कर सकते है।
कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम राईज स्कूल की परिकल्पना शासन द्वारा साउथ कोरिया एवं अन्य विकसित देशों के उन्नत विद्यालयों से प्रेरित होकर की है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण एवं जनजाति अंचलों में रह रहे विद्यार्थियों को आधुनिकतम शिक्षा प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है। जिले में 07 सीएम राईज स्कूल निर्मित किए जा रहें जो 3 हजार 5 सौ से अधिक विद्यार्थियों को एक आधुनिक वातावरण में शिक्षा उपलब्ध कराएं । उन्होने कहा कि निःशुल्क बस सेवा न केवल समय की बचत करने के लिए बल्कि आर्थिक बचत एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण कदम हैं ।
सोण्डवा सीएम राईज विद्यालय से 14 किमी की परिधि में 8 रूट पर 5 बसों का संचालन किया जाएगा । जिसमें बिछौली , सिलोटा , मोराजी ,उमरठ ,साकडी वालपुर कुलवट टेमला गुलवट आदि ग्रामों के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय तक की यात्रा सुगम होगी । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस की निःशुल्क बस सेवा जिले के अन्य 6 सीएम राईज विद्यालयों के लिए भी प्रस्तावित है। जिनका संचालन प्रशासकीय स्वीकृति के बाद तत्काल प्रारंभ किया जाएगा । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने बच्चों के साथ स्कूली बस में यात्रा की और बच्चों को सुरक्षा एवं सावधानी आदि बरतने की सलाह दी । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बच्चों बात करते हुए कहा कि स्कूली समय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है इस दौरान शारीरिक मानसिक विकास पर विशेष बल दिया जाना चाहिए उन्होने कहा कि इस सुविधा के माध्यम से बच्चे जल्दी घर पहुच सकेंगे , बालिकाओं एवं उनके माता पिता सुरक्षित महसूस करेंगी जिससे वे तनाव मुक्त वातावरण शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे ।इस दौरान प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त संजय परवाल , एडीपीसी रामानुज शर्मा सहित स्कूल स्टाफ एवं विद्यालय के 6 वी से 12वी तक के छात्र उपस्थित थे।