अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप पूरे देश में आयुर्वेद एवं मोटा अनाज के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया था । इस दौरान 26 नवम्बर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक एक माह में लगभग 5 करोड़ लोगों के प्रकृति परीक्षण का लक्ष्य रखा गया हैं ।इसी कड़ी में आज दिनांक से अलीराजपुर जिले में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जनप्रतिनिधि मकू परवाल द्वारा की गई । इस दौरान जिला आयुष अधिकारी डॉ एन एस वास्केल द्वारा बताया गया कि जिले का कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जा कर प्रकृति परीक्षण एप को डाउनलोड कर सकता है। ऐप में सामान्य जानकारी भरकर सब्मिट करने पर एक क्यू–आर कोड जनरेट होगा जिसे आयुष विभाग के वॉलेंटियर को दिखा कर संबंधित व्यक्ति अपनी सामान्य प्रकृति जान सकेंगे, एक बार सारी औपचारिकता पूर्ण हो जाने पर मोबाइल पर प्रकृति का e कार्ड भी प्राप्त होगा एवं शासन द्वारा समय समय पर ऋतु परिवर्तन पर होने वाले बदलाव एवं इसके लिए विशेष ऋतु में कौन से आहार विहार लाभकारी है और कौन से नुकसानदायक इसकी जानकारी भी मेसेज के माध्यम से प्राप्त होगी। ऐप पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा संचालित हैं । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि अभियान को धरातल पर लाने के लिये जिले के सभी आयुष चिकित्सक वालंटियर के रूप में कार्य करते हुए जनसामान्य का प्रकृति परीक्षण करेंगे, सभी जन सामान्य एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस अभियान के माध्यम से अपनी प्रकृति जान सकेंगे ।इस दौरान जनप्रतिनिधि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण सराफ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।