@सोनू सालवी

जोबट। महाशिवरात्री के अवसर पर कांग्रेस के आदिवासी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ,जोबट विधायक सेना पटेल अपने समर्थकों कार्यकर्ता के साथ ,झोतराडा महादेव मंदिर और जोबट क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महोदव मंदिर ग्राम उण्डारी दर्शन को पहुचे। सबसे पहले झोतराड़ा महादेव मंदिर पहुंच कर दर्शन कर भंडारे में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया। व भंडारे में प्रसादी के लिए पटेल दंपति ने 1 क्विंटल नुकदी,भंडारे के लिए व्यवस्था की। वही पटेल दंपति ने कुछ मुकबाधिर,दिव्यांगो को देखा उनको सहायता राशि देते हुये अमनकुआ सरपंच राकेश से चर्चा कर कहा इनको मेरे ऑफिस में लेके आना जो जरूरत होगी मदद करेंगे । वहीं जोबट में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महोदव मंदिर उँड़ारी जोबट में दर्शन कर प्रसादी ग्रहण कर महेश पटेल ने ढोल बाजे के साथ ग़ैर निकाल कर महादेव मंदिर की परिक्रमा कर भगोरिया, होली की शुभकामनाएँ व बधाई दी। वही पटेल दंपति ने गैर में शामिल समस्त ढोलकियो को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया, इस ग़ैर में 20 ढोल के साथ ग्रामीणजनो ने झूमते हुए महेश पटेल के साथ महादेव के जयकारे लगाये गए।

इस मौके पर आयोजक समिती से विशेष चर्चा कर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर भंडारे के लिए सहयोग राशि प्रदान की जिस पर आयोजक समिति ने राशिद देकर धन्यवाद ज्ञापित किया । आपको बता दे की जोबट क्षेत्र में स्थित ग्राम उण्डारी में प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, व झोतराड़ा अमनकुवा में महादेव मंदिर स्थित है जहां हर शिवरात्री पर चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा)जोबट नगर के साथ आस पास के ग्रामीण हजारो की संख्या में दर्शन करने आते है।ग्राम उंडारी में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की ऐसी मान्यता है की जो कोई भी शिवलींग को बीना किसी सहारे उठा लेता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पुरी होती है। महाशिवरात्रि पर हजारों की तादात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होकर भोलेनाथ के दर्शन कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते है। शिवरात्री पर दर्शन करने पहुचे पटेल परिवार के साथ उण्डारी जिला उपाध्यक्ष लइक भाई , कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाई ,भारता भाई,अमनकुवा सरपंच राकेश भाई ,सरपंच उँडारी, सरपंच भंगु अजनार, विधायक प्रतिनिधि थान सिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा,भूरू अजनार, सोनू वर्मा ,बाबू मावी, पिंटू मकवाना, रमेश, कालू निनामा ,कालू नारका अभय सिंह सरपंच, डॉ आराम पटेल,लक्की राठौर इत्यादी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक भक्त जन शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

Share.
Leave A Reply

1