अलीराजपुर 12 फरवरी । कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले मे पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रचार प्रसार हेतु व्यापक स्तर पर कार्य किया जाए। इस योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को संपाश्र्रिवक मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उपकरणों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर जिले स्तर पर रोजगार उपलब्ध करना होगा। इस योजना के तहत जिले के राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए चाॅइस सेंटर के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। योजना के संबंध में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि योजना में नामांकित कारीगरों व शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र तथा एक पहचान पत्र प्राप्त होगा। वे 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर 1 लाख रुपए (पहली किश्त) और 2 लाख रुपए (दूसरी किश्त) तक की संपाश्र्रिवक मुक्त ऋण सहायता के लिये भी पात्र होंगे। इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिये 500 रुपए प्रतिदिन और आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिये 15000 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अलीराजपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है। जिले में इस योजना के तहत अब तक 2144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने अन्य पात्रता धारियों के आवेदन कराए जाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर युवाओं को स्वरोजगार के प्रेरित किया जाए।