@सोनू सालवी
आलीराजपुर। आज जिला कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में टाकीज चौराहे से तीखी इमली अंबेडकर चौराहे तक पैदल मार्च कर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में यात्रा आयोजित कर टाकीज चौराहे पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा! सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल होकर अमित साह इस्तीफा दो अमित साह माफ़ी मांगे के नारे के साथ हाथ में तख्तियां लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता चलते रहे! कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने प्रशासन के रवैया पर आरोप लगाया की जो बाबा साहब का अपमान करते उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज नहीं होता। हमारे लोग जो संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब का अपमान करने वाले के ख़िलाफ़ वरोध प्रदर्शन करते पुतला जलाते उनके ऊपर पुलिस एफआईआर दर्ज कर देती है हम एफआईआर से डरने वाले नहीं बाबा साहब संविधान निर्माता का अपमान करने वाले के ख़िलाफ़ हम विरोध करते रहेंगे!
पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथे लेते आरोप लगाया की पुलिस अधीक्षक हफ्ता वसूली में लगे है उगाही का काम करते है पुलिस भ्रष्टाचारी है अवैध वसूली में लिप्त है आरएसएस की चड्डी, भाजपा का चस्मा पहन के दलाली करते है पुलिस अधीक्षक कहते की मंत्री से बात कर लो हमारे लोगो को धमकाते चमकाते है आज नगर में इतनी बड़ी चोरी हो गई पर पुलिस अधीक्षक को दलाली करने से फुर्सत नहीं मिल रही है रोज आए दिन चोरिया लूट मार हो रही पुलिस सो रही हैं ।और फर्जी वाह वाही लूटने में लगें है पूर्व में जोबट लूट को झूठी वाह वाही लूटने के लिए फर्जी लूट कर्ता को पकड़ लिया कहा हमने चोरी लूट वाले को पकड़ लिया पर मैं तो सीधे आरोप लगाता हूं की जिसको पकड़ा वो पूरा फर्जी है आजकल पुलिस ही फर्जी झूठी है।
तो चोरी कहाँ से पकड़ेंगे मंत्री के दलाली से फुर्सत नहीं मैं तो मंत्री कलेक्टर को भी कहता हूँ की जो मंत्री कलेक्टर डीजे बंद दारू बंद करने की बात करते है पहले नागर सिंह चौहान मंत्री दारु बेचवाना बंद कर दें तो आम इंसान हमारा भाई दारू पीना बंद कर देगा मैं भी बंद कर दूँगा पहले दारू की फ़ैक्ट्री तो बंद करो इसके बाद सब बंद हो जाएगी दारू! जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है बाबा साहब संविधान निर्माता है ये देश संविधान से चलता है संविधान निर्माता का अपमान कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी अमित साह को माफ़ी मांगना चाहिए इस्तीफ़ा देना चाहिए !पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा की भाजपा डबल इंजन की सरकार की बाते खूब करती है पर इनको संविधान के साथ छेड़खानी,किसानो को परेशान उनके अधिकारी कांग्रेसियो,आम जानता को प्रताड़ित करने के अलावा कुछ नहीं करते न बिजली दे पाते ना पानी ना किसानों को खाद बस वसूली के अलावा कुछ नहीं करते!सम्मान यात्रा कार्यक्रम में कैलाश चौहान, तरुण मंडलोई सुरेश सारडा,सोनू वर्मा,कमलेश पचाया, चीतल पावर ,धन सिंह चौंहान ,प्रदीपरावत ,मनीष चहौन नगरसिंह वसुनिया,सवीन पटेल, राजू चौहान, कमल बघेल,गिलदार चौहान सहित सैकड़ो ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।