अलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय कार्य विभाग के विभागीय राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिलों से 260 विद्यार्थी 35 अलग अलग प्रतियोगिताओ में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉ सरस्वती की पूजन एवं उनकी प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस कार्यक्रम में संयम भंगडा , रोहित कादू को अंडर 14 , नागर सिंह करम सिंह , भाया सेकडा को अंडर 17 एवं अश्विन धानका ,प्रकाश करम सिंह ,अर्जुन सुखान एवं रमेश दुडला एवं सभी युवाओं के पालकों को अंडर 19 प्रतियोगिता में जिला का नाम रोशन करने के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया ।


कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह देखना अत्यंत सुखद है कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से खिलाडी जिले में आए है , उन्होने कहा कि मोबाईल अति उपयोग के दौर में यह अच्छी बात है कि बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि खेल स्वयं की खुशी के लिए होना चाहिए न की किसी बंधन के रूप में।
जोबट विधायक श्रीमती पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी हम प्रगति कर सकते है। उन्होने कहा कि खेल के द्वारा शरीर एवं मन भी स्वस्थ होता है जिससे एक नयी ऊर्जा का संचार होता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने छिंदवाड़ा , जबलपुर , मंडला , अनूपपुर , बैतूल जैसे आदि सुदुर जिलों से आए सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी एवं बताया कि शासन द्वारा कई प्रकार की योजनाएं खेल को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है। खिलाड़ियों के आहार के लिए 200 रुपये प्रतिदिन तक निर्धारण शासन द्वारा किया गया है ताकि खिलाड़ियों को पोषण मिल पाए । कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बडी संख्या में बालिकाओ की सहभागिता प्रगतिशील समाज का द्योतक है। उन्होंने कहा कि युवा उम्र में सही दिशा में सतत मेहनत की जाए तो रोजगार एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने में कई रास्ते शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 24 से अधिक बच्चों को विदेश में शिक्षा अर्जित करने के लिए निशुल्क व्यवस्था की इसका यह संदेश है कि अगर प्रयास किया जाए तो अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उन्होने जिलेवासियों को खुश खबरी देते हुए कहा कि जल्द ही जिले में एक खेल स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा ताकि जिले के युवाओं को खेलकूद के उन्नत साधन जिले में ही प्राप्त हो सके । उन्होंने बालिका खेल परिसर के निर्माण के लिए शासन से मांग करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान मंच का संचालन जितेन्द्र तंवर एवं कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार प्रभारी प्राचार्य पुष्पेन्द्र वाघेला एवं श्री रिकेश द्वारा किया गया । ।

Share.
Leave A Reply