अलीराजपुर । छीतु सिंह किराड़ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अलीराजपुर के ऑडिटोरियम कक्ष में क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह , विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक हेमन्त सोनी एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार भी उपस्थित थें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं आजाद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । स्वागत भाषण में जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश हसवानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथियों को अवगत कराया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि वित्तीय साक्षरता खर्च एवं बचत के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण है उन्होने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से बचत की प्रवृत्ति को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि जैसे जैसे वित्तीय समावेशन बडा है वैसे ही साइबर अपराध भी बढ़े है। इस संदर्भ में आज की कार्यशाला महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि देश में डीजिटल अरेस्ट जैसे साइबर फ्रॉड बढ़ रहे है जिनसे बचने के लिए वित्तीय साक्षरता होना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते है।विशेष अतिथि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि पिछले दस वर्षों से डिजिटल इंडिया के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण अंचल में रहने वाले नागरिकों के बैंक खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अन्य प्रयासों से खोले गए है। जिससे वित्तीय समावेशन बढ़ा है, बढ़ते वित्तीय समावेशन में वित्तीय साक्षरता को ओर अधिक प्रासंगिक बना दिया है। नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने एवं वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता लाने के लिए शासन द्वारा नगद के उपयोग पर एक सीमा तय की है उन्होंने कहा कि ऐसे साक्षरता कार्यक्रम से लोग अपने वित्तीय अधिकारों के लिए जागरूक होंगे एवं धोखाधड़ी से बच सकेंगे ।महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल श्री सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने बैंकिंग से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए 14448 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया साथ ही अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , आदि अन्य योजनाओं के माध्यम से बीमा कराने और सामाजिक सुरक्षा जाल का हिस्सा बनने के महत्व को बताया । इस दौरान स्व सहायता समूह हितग्राही ममता कनेश ने वित्तीय जागरूकता से हुए लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान जिले के बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी , बैंकिंग करेस्पांडेंट, आजीविका समूह से जुड़ी महिलाएं एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply