दीक्षांत शर्मा जोबट

जोबट – अलीराजपुर जिले में D3 ( दहेज , दारू ,डीजे )को ले कर लंबे समय से बैठक कर ठहराव प्रस्ताव पारित किए जा रहे है इसी क्रम में जोबट तहसील में स्थित सिद्ध गांव में जिला कोतवाल समाज संघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आस पास के 6 गांव मोटा उमर , सेवड़ ,खुटाजा ,उबल्ड ,बदगुड़ा, सिद्धगांव की बैठक बुलाई गई। जिसमें पांचों ने ठहराव प्रस्ताव प्रारित कर शादी में एक से अधिक डीजे को प्रतिबंधित किया गया। दहेज राशि को कम कर 2 लाख किया गया, व विदेशी शराब पूर्णतः बंद की गई , जिसमे सभी गांवों के उपस्थित सरपंच ,तड़वी , पटेल ,चौकीदार, व बैठक में उपस्थित सभी गांवों से आये ग्रामवासियों की सर्व सहमति से ठहराव प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में आदिवासी कोतवाल समाज से आए ग्रामीण साथी प्रदेश सचिव . प्रताप परमार ,ब्लाक प्रदेश सचिव – प्रताप परमार जिला अध्यक्ष – आदिवासी कोतवाल समाज – मुन्ना जी चौहान आदिवासी कोतवाल समाज ब्लाक अध्यक्ष -पाताल सिंह बघेल रिंकू बाला लालसिंह डावरलक्षयमन सिंह डावर – उबल्डअमरसिंह पटेल – बडा गुडाबिसन चौहान – सिद्ध गांव खुताजा पंचायत पटेल राघु चौहान – मोटा उमर पटेल – केशु भिंडे -सेवड़ हिरला चौहान – सरपंच सेवड़ वीरेंद्र चौहान पटेल – खुताजा मुन्ना भाई चौहान कलम मंडलोई प्रताप परमार विक्रम सिंह बघेल दिलीप गवले फतेह सिंह गवले संजय गवले विकास बघेल बालू बघेल मनीष बघेल प्रताप बघेल दीपक आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

Share.
Leave A Reply

1