अलीराजपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्रावण मास में गैस सिलेंडर रिफिल राशी 450 में उपलब्ध कराने हेतु राज्य अनुदान राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। प्रदेशभर की 36.62 लाख उज्ज्वला योजना एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को 219 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रदेश सरकार बहनों की जीवन जिंदगी को बदलने तथा महिला सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है। अलीराजपुर जिले में उक्त कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना और देखा गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को जिले की 15 गैस एजेन्सी कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर भी सुना और देखा गया। उक्त कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share.
Leave A Reply