जोबट। केन्द्र सरकार की जनजन को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने की भावनाओे से प्रारंभ हुई आयुष्मान भारत योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबट पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य शिविर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जोबट सहित आसपास के 1258 नागरिको ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ लेते हुए अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया। आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में वन विकास निगम मंडल के अध्यक्ष माधौसिंह डावर, एवं सांसद प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता, भाजपा पुर्व जिलाध्यक्ष राकेष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रमेंष डावर, नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल मोहनीया, पुर्व नप अध्यक्ष दिपक चैहान, संजय वाणी, कल्याणसिंह, भाभरा से पधारे कुमावत दादा, अम्रतलाल राठौड, जनपद अध्यक्ष भुपेन्द्र भुरीया के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में गुजरात के आयुष्मान योजना में सुचीबद्ध धीरज अस्पताल बडौदा के हार्ट, हड्डी, चर्म, महिला रोग, जनरल मेडिसीन, मानसिक, नाक कान गला, शिशु सहित विभिन्न रोगो के विषेषज्ञो ने अपनी सेवाए देकर लगभग 1258 नागरिको ने स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर उपचार प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश कल्याणे, जिला कार्यक्रम प्रंबधक डाॅ प्रिती राठौड, जोबट के मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा दयाराम डावेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा विजय बघेल, डा नरेन्द्र मोरी, डा विकास राठौड डाॅ कैसर चैहान, सहित कई सामाजीक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी विभागीय अधिकारी कर्मचारी, सीएचओ, आषाए, एएनएम, सहित धीरज अस्पताल की चिकित्सा टीम मौजुद रही।

Share.
Leave A Reply