आलीराजपुर। आदिवासी समाज के वरिष्ठों ने छात्र छात्राओं की समस्याएं, नई शिक्षा नीति और समाज की विभिन्न समस्याओं के लेकर छात्र छात्राओं को संबोधित किया।आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में छात्र संगठन की कार्यकारिणी किया गया। जिसमे अध्यक्ष रतिलाल तोमर,कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश,विक्रम किराड़, उपाध्यक्ष सागर, धीरेंद्र एवं अन्य सभी पदाधिकारी को नियुक्त किया गया।इस दौरान एसीएस जिला अध्यक्ष कनेश ने बताया कि आदिवासी विद्यार्थियों के साथ अन्याय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधिकतर स्कूलों में लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब की सुविधा नहीं होना, आदि ज्वलंत एवं गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए छात्रों को संगठित करने के उद्देश्य से आदिवासी छात्र संगठन का गठन किया गया है।