अलीराजपुर, 9 अक्टूबर 2023 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने समस्त जिला अधिकारीगण की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिष्चित किया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारीगण को शासकीय एवं निजी स्थानों पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई संबंधित आवश्यक दिशा निर्देष दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता रहने तक समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। बगैर अनुमति कोई भी अधिकारी-कर्मचारीगण हेड क्वार्टर नहीं छोडेंगे। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता संबंधित दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए पालन हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।