अलीराजपुर । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 के दिन मे जोबट पुलिस टीम के द्वारा देहात भ्रमण के दौरान बडी मात्रा मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को जोबट पुलिस टीम को रोड पेटोलिंग के दौरान पाहडवा फाटे मुखबीर व्दारा बताये स्थान ग्राम कनवाडा में आरोपी राकेश पिता छगन भीलाला के घर के पिछे शराब रखी होने कि सूचना मिली थाने मैं पदस्थ उप निरीक्षक विजय वास्कले व्दारा शराब कि सुचना कि तस्टिक हेतु थाना प्रभारी महोदय कि अनुमति से तलब किया गया था,आरोपी के घर के पिछे शराब रखी होने कि सुचना पर फोर्स रवाना होकर मुखबबीर के बताये अनुसार ग्राम कनवाडा आरोपी के घर के पीछे खेत मे पहुचे दुर से आड मे छुपकर देखते/दिखाते ग्राम कनवाडा का आरोपी अपने घर के पिछे दिवाल तरफ कुछ छुप रहा था जो पुलिस को पास आता देखकर दूर से ही दौड लगा दी, जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ने का भरसक प्रयास किया किंतु कपास की फसल व जंगल झाडियो लाभ लेकर आरोपी फरार हो गया। आरोपी अपने घर के पीछे के दिवाल के पास में छिपाकर रखी अवैध शराब को पंचो के समक्ष चैक करते गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कि बाकी रंग के पुष्टे कि 39 पेटिया पाई गई। प्रत्येक पेटी मे 48 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एम.एल. शराव जिसका बैच न.250 अक्टुम्बर 2023 लिखा है शराब कि कुल मात्रा 336.960 लीटर कुल किमती 168,480/- रुपये कि होने से मौके पर उक्त पंचान के समक्ष थाना जोबट में अपराध क्रमांक 463/2020 धारा 34(2),36 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर शराब जप्त किया तथा प्रत्येक पेटी में से दो-दो शराब के क्वार्टर कुल 78 नग क्वार्टर सेम्पल जांच हेतु निकाल कर सीलबंद कर जप्ती चिट चस्पा कर पुलिस कब्जे लिया बाद फरार आरोपी राकेश पिता छगन निवासी कनवाडा का फरार पाया जाने से उक्त पंचानों के समक्ष मौके पर फरारी पंचनामा 16.20 बजे तैयार किया बाद जप्त शुदा शराब को हमराह फोर्स कि मदद से शासकिय वाहन में रखवाकर वापस थाना आये। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आरती चराटे थाना प्रभारी जोबट, उनि विजय वास्केल,उनि शंकरसिंह जमरा, सउनि दिनेश नरगावे, आर. 530 रविन, आर. 453 मनीष, आर. 523 चैनसिंह, और. 74 गजेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है। अवैध शराब मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Share.
Leave A Reply