जोबट। विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है जिसके कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया है इसी कड़ी में आज जोबट SDM वीरेंद्र सिंह व SDOP नीरज नामदेव द्वारा लाइसेंसी विस्फोटक भंडारण करने वाले 03 लायसेंसधरियों के भंडारणगृह का औचक निरीक्षण अपने स्टाफ़ के साथ किया।विस्फोटकों का भौतिक सत्यापन किया गया व सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश मौक़े पर ही दिए गये।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है की कोई भी व्यक्ति चोरी छिपे विस्फोटकों का भंडारण रहवासी क्षेत्रों में ना करे अन्यथा सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Leave A Reply