अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में प्रिन्टर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने समस्त प्रिन्टर्स को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्य संबंधित किसी भी प्रिन्टींग कार्य में आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधित पर्चे, पोस्टर, पम्फलेट आदि के मुद्रण और प्रकाशन में प्रिन्ट लाइन में मुद्रक और प्रकाशक के नाम एव पते स्पष्ट रूप से अनिवार्य रूप से अंकित हो। मुद्रण की गई सामग्री की चार प्रतियां और प्रकाशक के घोषणा पत्र संलग्न अनुबंध ए की एक प्रति मुद्रण के तीन दिवस के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को संलग्न अनुबंध बी के साथ प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर सहित विभिन्न प्रिन्टर्स उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply