अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष, सी विजील कंट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्मय से किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देष दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।