अलीराजपुर। जिले में आज पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम के तहत ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज 72 मोबाइल ढूंढकर मोबाइल धाराको को दिए गए और उनकी मुस्कान खुशी देखी गई । लगभग 7 लाख 81000 किमत के मोबाइल जो की उपभोक्ता द्वारा कहीं ना कहीं गुम हो गए थे या चोरी हो गए थे इन सभी मोबाइलों को पुलिस साइबर क्राइम की टीम के द्वारा तलाश कर ढूंढ लिए गए और आज एसपी राजेश व्यास ने सभी मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस कर उनकी मुस्कान लोटाई। आपको बता दे कि विगत 2021 से यह अभियान चल रहा है जिसमें लगभग 300 से अधिक मोबाइल अभी तक मोबाइल धाराको को दे चुके हैं और लगभग इनकी कीमत 50 लाख से अधिक की आकी गई है ऑपरेशन मुस्कान के तहत महिला द्वारा मोबाइल मिलने पर एक खुशी जाहिर की गई और पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए यह कहां की पुलिस साइबर क्राइम की यह कार्रवाई बहुत ही अच्छी है कहीं ना कहीं गरीब लोगों को मोबाइल गुम हो जाने पर इतने महंगे मोबाइल वापस लेने में बहुत ही परेशानी होती है और इस कड़ी में अगर उन्हें मोबाइल मिल रहे हैं तो वाकई में हमारे लिए एक बहुत खुशी का पल है।

Share.
Leave A Reply