अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 के समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारीगण का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ। प्रषिक्षण में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रशिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र मौर्य  सहित समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रषिक्षण कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम में उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। समस्त अधिकारीगण को मतदान केन्द्र की मूलभूत व्यवस्थाओं, प्रबंधों की जानकारी दी। सेक्टर सुपरवाइजर के दायित्वों के बारे में बताया गया। मतदान दिवस पर माॅकपोल, मतदान सहित अन्य दायित्वों की जानकारी दी गई। स्वीप गतिविधियों के तहत सेक्टर अधिकारी के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संबंध में व्यापक स्तर पर कार्य करने के निर्देष दिए गए। वल्नरेबिलिटी की स्थिति, मैपिंग, आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक मतदान केन्द्र रूट निरीक्षण, मतदान केन्द्र और उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं के निरीक्षण संबंधित आवश्यक निर्देषदिए गए। प्रषिक्षण में समस्त अधिकारीगण को संचार संबंधित प्रषिक्षण भी दिया गया। प्रषिक्षण में समस्त अधिकारीगण को ईव्हीएम, व्हीव्हीपेड संचालन के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रोफेसर डाॅ. राकेश अवास्या, डाॅ. राकेश भिंडे एवं पुलिस विभाग से इस्पेक्टर रेडियो श्री इंदलसिंह पंडितीया ने प्रषिक्षण दिया। प्रषिक्षण में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply