अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आदेश जारी किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के पक्ष में चुनावी सभाएं लेने हेतु जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारक हेतु विश्राम गृह निर्धारित शर्तों के अधीन आवंटित किया जा सकेगा, जिसमें विश्राम गृह आवंटन हेतु स्टार प्रचारकों के आगमन दिनांक एवं उनके कार्यक्रम सहित आवेदन पत्र संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में देना होगा। विश्राम गृह का किराया जो लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित है, को कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा और इस पर होने वाले व्यय को संबंधित अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल करना होगा। विश्राम गृह में किसी भी प्रकार की प्रेस वार्ता, चुनावी बैठक या अन्य किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी। विश्राम गृह रिक्त होने पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply