अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, निविर्घ्न तथा व्यवस्थित आयोजित किये जाने हेतु मतदान दलों का प्रषिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रथम एवं द्वितीय शिफ्ट अनुसार शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बेडेकर ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए निष्पक्ष, निर्विद्य और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देष दिए। उन्होंने सभी को बेहतर तरीके और पूर्ण एकाग्रता से प्रषिक्षण प्राप्त करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्रषिक्षण अधिकारीगण को आवष्यक दिशा निर्देष भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक का उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम 17, 18 एवं 19 अक्टूबर तक नियमित रूप से आयोजित होगा।

Share.
Leave A Reply