@सोनू सालवी

जोबट। वार्ड नंबर 8 स्थित संत रविदास कॉलोनी में आज सुबह करीब 8 बजे दीपक वर्मा के घर के पीछे खेत में लगभग 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर परिजन और आसपास के लोग घबरा गए।

सूचना मिलते ही समाजसेवी बबलू बघेल ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।टीम में शामिल धर्मेंद्र चौहान और सुमर सिंह कनेश मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया।ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सांप या अजगर को देखने पर डरें नहीं, बल्कि तुरंत विशेषज्ञ या वन विभाग को सूचना दें, ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित बचाया जा सके।

Share.
Leave A Reply

1