अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन ( सामान्य ) 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, व्यय प्रेक्षकों का अलीराजपुर जिले में आगमन होना है, इस हेतु माननीय प्रेक्षकों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था, दायित्वों हेतु नियुक्त लायजनिंग आॅफिसर, ट्रांसलेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, कम्प्यूटर, डाटा ऑपरेटर का 01 दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टोरेट आॅडिटोरियम हाल अलीराजपुर में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर डाॅ. भिंडे द्वारा प्रेक्षकों द्वारा निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले दायित्वों एव आयोग को समय समय पर भेजी जाने वाली रिपोर्ट के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अनुपमा चौहान के द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी बृजेन्द्र कोरी द्वारा प्रेक्षकों के प्रोटोकाल के सम्बंध में समझाइश दी गई।