अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत कट्ठीवाडा में आज वृहद स्तरीय मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा मतदान हमारा अधिकार है। प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग निर्भीक, निष्पक्ष होकर करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं, स्कूली विद्यार्थियों आदि का आह्वान किया कि जो भी मतदाता है वे 17 नवंबर 2023 को अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा अपने परिवार तथा आसपास के व्यक्तियों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने मतदान के संबंध में सभी को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल श्री अभिषेक चैधरी, एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कट्ठीवाडा श्री एलएस सिसोदिया, तहसीलदार श्रीमती सविता चौहान, बीईओ श्री शंकर लाल जाटव सहित करीब दो हजार से अधिक स्कूली बच्चे, ग्रामीण महिलाएं तथा अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। राजेन्द्र आश्रम से उक्त कार्यक्रम पश्चात मतदाता जागरूकता रैली आयोजित हुई। उक्त रैली का नेतृत्व कलेक्टर डाॅ. बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री व्यास एवं सीईओ जिला पंचायत श्री चौधरी ने किया। मतदाता जागरूकता के नारे लिखे संदेशों के बैनर, तख्तियां हाथों में थामे राजेन्द्र आश्रम से कट्ठीवाडा के मुख्य मार्गो से उक्त जागरूकता रैली गुजरी। मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलित सभी ने मतदान और मतदाता जागरूकता के संदेश के नारे लगाते हुए जन जागरण किया। जागरूकता रैली पुनः जनपद पंचायत परिसर आकर समाप्त हुई। उक्त आयोजन में सम्मिलित स्कूली विद्यार्थियों, ग्रामीणों, महिलाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। उक्त आयोजन में सभी ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। आयोजन स्थल पर मतदान जागरूकता संबंधित मनमोहक रंगोली भी सजाई गई थी।