अलीराजपुर।। जिले के जोबट में चुनाव को लेकर हलचल तेज होती नजर आ रही है। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 30 नवंबर तक चलेगी इस दौरान कांग्रेस बीजेपी नेताओं में होड़ मची हुई है। आज जहा बीजेपी से जोबट मंडल अध्यक्ष रमेश डावर ने नामांकन फार्म लिया है। वही कांग्रेस से सुरपाल अजनार ने नामांकन फार्म लिया है।आपको बता दे की सुरपाल अजनार ने जोबट विधानसभा के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा था। वही पार्टी आलाकमान ने जोबट विधानसभा से सेना पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद कांग्रेस से बागी होकर सुरपाल अजनार अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म लेने आज जोबट तहसील कार्यालय पहुंचे और नामांकन फार्म लिया है। वही सुरपाल अजनार ने कहा कि पार्टी बी फार्म देती हे तो ठीक नही तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जिससे कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में नुकसान होता दिख रहा है। वही सुरपाल अजनार के बागी होने के बाद गुजरात से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने के लिए पहुंच रहे है।