अलीराजपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले में आतिषबाजी विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी करने हेतु संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी को अधिकृत किया है। संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त उपाय सुनिश्चित करते हुए विस्फोटक अधिनियम 1983 (2008) के नियम 135-142 एवं नियम के प्रारूप 24 में दी गई अनुज्ञप्ति की शर्तों तथा केन्द्र सरकार की अधिसूचना के अधीन अनुज्ञप्ति जारी कर कार्यवाही से अवगत कराएंगे।