अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले की सीमा में आने जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर सख्त निगरानी और आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की जांच सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के दिशा निर्देशन में सुरक्षा टीमें अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय मार्गों स्थित सीमा पर चेक पोस्ट के माध्यम से जांच कर रही है। अलग-अलग मार्गो पर बनाई गई जांच चौकियों के माध्यम से सुरक्षा बल विशेष निगरानी कर रहे है। दिन रात उक्त मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों से जांच की रही है। जिले में अन्तर जिला एवं अन्तर्राज्यीय सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर 22 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पल पल की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, जिला स्तरीय माॅनिटरिंग सेन्टर, जिला निर्वाचन कार्यालय, अलीराजपुर एवं जोबट रिटर्निंग आफिसर कार्यालय द्वारा सीधे लाइव माॅनिटरिंग की जा रही है।