जोबट। थाना परिसर में मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर यहां सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार, शस्त्रों का पूजन किया गया। साथ ही वाहनों को भी सजाकर पूजन किया। इस अवसर पर पंडित ने सभी को रक्षा सूत्र बांधे वही एसडीओपी नीरज नामदेव ने जिले में शस्त्र पूजन एवं वाहन पूजन करते हुए कहा कि आज के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसी शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे सब इंस्पेक्टर विजय वास्कले सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह जमरा धनराज चेमिया दिनेश नरगावे एवं समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।