अलीराजपुर ।। पुलिस की चुनाव के मदेदनजर प्रभावी कार्यवाही। थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत करीबन 14 लाख 21 हजार रू0 की शराब जप्त की गई। साथ ही एक अन्य स्थान से 5000 लीटर का करीबन 5 लाख रू0 का महुआ लहान नष्ट किया गया। थाना सोरवा क्षैत्रान्तर्गत् इंण्टर स्टेट चेक पोस्ट पर चांदी एवं नगदी जप्त किया गया। दिनांक 24 अक्टूबर 2023 पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजुपर पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करवाया जाकर असामाजिक गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है, इसी परिप्रेक्ष्य मे थाना बखतगढ एवं उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 23.10.23 को चौकी प्रभारी छकतला उप निरीक्षक मोहन डावर को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिलोटा मोरजी रोड के पास बनी झोपडी के पीछे एक व्यक्ति कच्ची हाथ भटटी की महुआ शराब व अंग्रेजी शराब बेचने के लिये लेकर बेठा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति लहान लगाकर महुआ शराब बनाते हुये दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा व नामपता पूछते बल्ला पिता खुमा 28 साल नि0 सिलोटा का होना बताया, जिसके पास से 39 लीटर अंग्रेजी एवं 20 लीटर कच्ची शराब कुल 59 लीटर शराब कीमती 23 हजार रूपये की जप्त कि गई तथा मौके से कच्ची महुआ शराब बनानें का 5 हजार लीटर महुआ लहान किमती 5 लाख रूपये का मौके से पुलिस टीम के द्वारा नष्ट किया गया। पश्चात पुलिस टीम के द्वारा आरोपी बल्ला पिता खुमा को गिरफतार कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 197/2023, धारा 34-2 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया गया।

एक अन्य प्रकरण मे थाना बखतगढ पुलिस टीम को दिनांक 24.10.2023 को प्रात करीबन 5 बजे कस्बा भ्रमण एवं गरबा इंतजाम डयूटी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गोल्लापल्लवी मे गिलदार पिता रणसिंह ने अवैधरूप से बडी मात्रा मे शराब संगृहित कर रखी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबीर द्वार बताये गये स्थान पर पहुंची, जहां पर आरोपी गिलदार के घर के सामने खेत में कुए के पास शराब की पेटियां सागवान के पत्ते से ढकी हुई दिखी, पत्ते हटाकर देखा तो गोवा व्हीस्की की 166 पेटी, लंदन प्राईड की 89 पेटी इस प्रकार 2177 लीटर शराब कीमती 13,98,800रू0 की आरेापी गिलदार के घर से मिली। मौके से पुलिस टीम के द्वारा उक्त शराब की पेटियां जप्त कर आरोपी गिलदार की तलाश करते उसके घर पर ताला लगा होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 198/2023, धारा 34-2 36 भादवि का पंजीबद्ध कर अवैध शराब के स्त्रोंत के संबंध में बखतगढ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। थाना बखतगढ में की गई उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी सोण्डवा निरीक्षक लोकेन्द्र ठाकुर, थाना प्रभारी बखतगढ निरीक्षक सोनू सितोले, चौकी प्रभारी छकतला उप निरीक्षक मोहन डावर, सउनि केलाश सोलंकी, आर रिवेल, आर अंतिम, आर सुमित, आर दिलीप, आर दिनेश, आर दिनेश रावत, आर भेरू एवं सैनिक अनिल का सराहनिय योगदान रहा है।

इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में थाना उदयगढ क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 23.10.23 की रात 10 बजे करीबन उदयगढ पुलिस कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कदवाल छोटी के मोहब्बत पिता थानसिंह अवैधरूप से शराब बेच रहा है, सूचना पर पुलिस टीम ग्राम छोटी कदवाल पहुंची, जहां पर आरोपी मोहब्बत रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसके घर के आसपास तलाशी लेनें पर अंग्रेजी शराब की पेटीयां, जिसमें 155 लीटर कीमती 24 हजार रूपये की मौके से जप्त कर आरोपी मोहब्बत के विरूद्ध अपराध क्रमांक 359/2023, धारा 34-2 भादवि का पंजीबद्ध कर अवैध शराब के स्त्रोंत के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। थाना उदयगढ में की गई उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव, थाना प्रभारी उदयगढ निरीक्षक सी0एस0बघेल, सउनि ज्ञानसिंह पाल, सउनि खुमसिंह बारिया, सउनि जगन्नाथ, सउनि रामवीर, का सराहनिय योगदान रहा है। थाना सोरवा क्षैत्रान्तर्गत इण्टर स्टेट चेक पोस्ट कुण्डवाट में सोरवा पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23.10.2023 को वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। तभी चैकिंग के दौरान सोरवा पुलिस टीम को टेम्पों वाहन आते दिखा, जिस पुलिस टीम के द्वारा रोका गया। टेम्पो वाहन के चालक का नाम पता पूछते दिनेश पिता वनू, निवासी चिखोडा थाना बखतगढ का होना बताया। वाहन की तलाश करते वाहन में 8.386 किग्रा चांदी कीमती 5,87,020रू0, नगदी 40 हजार रूपये होना पाये गये, जिसके संबंध में वेध दस्तावेज पूछने पर वाहन चालक दिनेश के पास दस्तावेज नहीं होना पाये गये पुलिस टीम के द्वारा मौके से चांदी, नगदी एवं टेम्पों वाहन कीमती 1 लाख रूपये इस प्रकार कुल 7,27,020 रू0 की जप्ती धारा 41-1, 102 जाफौ0 के तहत सोरवा पुलिस के द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक अलीराजुपर श्री राजेश व्यास ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा लगातार सूक्ष्मता एवं सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता दिनांक से अबतक अलीराजपुर पुलिस टीम के द्वारा 10789 देशी/विदेशी शराब कीमती 28,14,040रू0 नगद राशि 1,40,000रू0, सोना/चांदी कीमती 13,67,020रू0 एवं 01 वाहन कीमती 1 लाख रूपये इस प्रकार कुल 44 लाख 21 हजार, 60 रूपये जप्ती की कार्यवाही की गई है।

Share.
Leave A Reply