अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत चन्द्रशेखर आजाद नगर में स्वीप गतिविधियों के तहत शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता वाहन रैली में सहभागिता की। उक्त दो पहिया वाहन रैली चन्द्रषेखर आजाद नगर में दाहोद रोड़, नया बाजार, मुख्य बाजार, राम मंदिर, आजाद स्मृति मंदिर मार्ग, सोनी मोहल्ला होकर निकली। बाइक रैली में बडी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। मतदाता जागरुकता के नारें लिखी तख्तियां हाथों मंे थाम मतदाताओं से 17 नवंबर 2023 को मतदाता की अपील की। बाईक रैली का नेतृत्व तहसीलदार श्री जितेन्द्र तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर श्री रविन्द्र गुप्ता, बीईओ श्री विनोद कुमार कोरी, बीआरसी श्री राजेन्द्र बैरागी व सीएमओ श्री सुशील ठाकुर, ने किया। बाइक रैली का समापन टाऊन हाल प्रांगण में हुआ। यहां पर सभी ने स्वयं मतदान करने तथा अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ ली। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री निलेश शाह,कन्या उमावि प्रभारी लालसिंह बामनिया, ीएमराईज प्राचार्य सीता डावर, कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य जवसिंह भूरिया, एसएडीओ मानसिंह चंगोड़, जनशिक्षक घनश्याम बैरागी, बडी संख्या में षिक्षकगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply