अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिलेभर में ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत जिलेभर में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाकर मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को मतदान दिवस पर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत ग्राम स्तर पर समूह से जुडी महिलाएं, ग्रामीण महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को पूरे उत्साह से भाग लेकर स्वयं मतदान का संकल्प लेकर अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित कर रहे है।