अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, निविर्घ्न तथा व्यवस्थित आयोजित किये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं पी वन, पी टू एवं पी थ्री स्तर के अधिकारी-कर्मचारीगण का द्वितीय चरण का प्रषिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रथम एवं द्वितीय शिफ्ट अनुसार शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में उक्त प्रषिक्षण आयोजित हो रहा है। प्रषिक्षण में प्रषिक्षण नोडल अधिकारी एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी अधिकारी-कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए निष्पक्ष, निर्विद्य और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। प्रषिक्षण अंतर्गत अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र के तहत पीठासीन अधिकारी एवं पी वन, पी टू एवं पी थ्री स्तर के अधिकारी-कर्मचारीगण को निर्वाचन संबंधित दस्तावेजीकरण, ईव्हीएम, व्हीव्हीपेड मशीन संचालन का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रषिक्षण नोडल अधिकारी एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव ने बताया द्वितीय चरण के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं पी वन, पी टू एवं पी थ्री स्तर के अधिकारी-कर्मचारीगण का प्रषिक्षण 2 शिफ्ट में सुबह 10 से 1 एवं दोपहर को 2 से 5 बजे तक आयोजित हो रहा है। उन्होने बताया 10 मास्टर ट्रेनर्स उक्त प्रषिक्षण प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया पीठासीन अधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री स्तर के अधिकारियों का उक्त प्रषिक्षण 31 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा।

Share.
Leave A Reply