अलीराजपुर।। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अलीराजुपर पुलिस के द्वारा आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करवाया जाकर असामाजिक गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है, इसी परिप्रेक्ष्य मे थाना सोण्डवा एवं सोरवा क्षैत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। थाना सोण्डवा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 24.10.23 को सोण्डवा पुलिस टीम को को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेहडवा रोड फलिया नर्मदा नदी के बेक वॉटर नाले के पास झाडियों की आड मे किसी व्यक्ति ने शराब की पेटियां छीपाकर रख रखी है। सूचना पर सोण्डवा पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची, जहां पर बेक वॉटर के आसपास झाडियों में तलाश करते कोई व्यक्ति नहीं दिखा तथा झाडियों की आड मे अंग्रेजी शराब की पेटियां कुल 380 लीटर कीमती 1,93,800/- रूपये की मौके से जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 352/2023, धारा 34-2 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण जांच में लिया गया। वही थाना सोण्डवा में की गई उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोण्डवा निरीक्षक लोकेन्द्र ठाकुर, सउनि अनिल डावर, प्रआर देवेन्द्र, महिला आर0 लीला, आर लक्ष्मण, आर भेरूसिंह का सराहनिय योगदान रहा है। इसी प्रकार थाना सोरवा के एक अन्य प्रकरण मे सोरवा पुलिस टीम को दिनांक 25.10.2023 को प्रात करीबन 7 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम आम्बा के दितु पिता निहालसिंह के यहां मकान मे अवैधरूप से शराब संगृहित कि हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची, जहां पर दिलु पिता निहालसिंह से चर्चा कर, उसके मकान की छानबीन की गई। पुलिसस टीम के द्वार छानबीन करने पर दिलु के घर के अंदर अंग्रेजी शराब की 21 पेटियां 181 लीटर शराब कीमती 1,10,880रू0 की मौके से पुलिस टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी दितु पिता निहालसिंह को गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 195/2023, धारा 34-2 36 भादवि का पंजीबद्ध कर अवैध शराब के स्त्रोंत के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। थाना सोरवा में की गई उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोरवा उनि दिलीप चंदेल, सउनि ललीत बैरागी एवं प्रआर दिवानसिंह का सराहनिय योगदान रहा है।