अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों हेतु सौंपे गए कार्यों के लिए नोडल अधिकारीगण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने नोडल अधिकारीगण से बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पीबीसी एवं फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 5 से 14 नवंबर 2023 तक सेंटर उक्त प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित किया जाए। माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मतदान सामग्री वितरण स्थल की व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री वितरण, मतगणना स्थल पर सामग्री लेने एवं सुरक्षित जमा करने के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण और जमा करने को लेकर प्रबंधों की ड्रेस रिहर्सल की जाए। उन्होंने मतदान दलों एवं निर्वाचन कार्यों हेतु परिवहन व्यवस्थाओं और प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीप गतिविधियों का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करते हुए मतदाता जागरूकता हेतु विशेष और प्रभावी तरीकों की गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारीगण को निर्देश दिए कि बेहतर समन्वय के साथ निष्पक्ष, पारदर्शी, भय मुक्त निर्वाचन प्रक्रिया संपादन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी, डिप्टी कलेक्टर एवं परिवहन नोडल अधिकारी श्री गोस्वामी, जिला कोष एवं लेखा अधिकारी श्री डीडी मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के संबंध में प्रगति की जानकारी दी।

Share.
Leave A Reply