अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सोंडवा में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को मतदान का आह्वान करते हुए 17 नवंबर 2023 को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूली विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से मतदाता जागरूकता संदेश के नारे लगाते हुए आमजन को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों ने युवाओं, महिला एवं पुरूष, दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया। मतदाता जागरूकता रैली में बडी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक गण आदि सम्मिलित थे।