अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 25 अक्टूबर को शाम को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा चेक पोस्ट काकडबारी (सेजावाडा) में वाहन क्रमांक केए 40 ए 4086 के चालक के मुणीराज से 8 थैलों में भरे करीब 96 हजार रूपये के सिक्के एवं एक लाख 10 हजार 500 रूपये के नकद बरामद किये। उक्त जब्त सिक्के एवं नकद राशि जब्त करते हुए कार्रवाई की गई।फोटो:- 10 से 13 – जब्त सिक्के एवं नकद रूपये।