अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों हेतु सौंपे गए दायित्वों के संबंध में नोडल अधिकारीगण की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने नोडल अधिकारीगण से बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डाक मत पत्र के संबंध में आयोग के दिशा निर्देशानुसार डाक मत पत्र जारी करने एवं उक्त संबंध में की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु बैठक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही मतदान दलों से सामग्री वापसी जमा कराए जाने को लेकर भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्देश दिए कि 191 अलीराजपुर और 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था के साथ मतदान सामग्री का वितरण किये जाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत व्यवस्थाओं और प्रबंधों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कम्युनिकेशन प्लान के तहत बेहतर समन्वय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मतदान दलों के गठन हेतु तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी अलीराजपुर श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी, डिप्टी कलेक्टर एवं परिवहन नोडल अधिकारी श्री गोस्वामी, जिला कोषालय अधिकारी श्री डीडी मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के संबंध में प्रगति की जानकारी दी।