अलीराजपुर।। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 191 अलीराजपुर हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री विकास गुप्ता आईएएस 2001 बैच को अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु आयोग ने श्री उमेश नरीन पांडे आईएएस 2010 बैच को जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा अलीराजपुर जिले हेतु पुलिस प्रेक्षक श्री राकेश चन्द्र कलसागर एम आईपीएस 2011 बैच को नियुक्त किया है। सामान्य प्रेक्षक द्वय श्री विकास गुप्ता एवं श्री उमेश नरीन पांडे तथा पुलिस प्रेक्षक श्री राकेश चन्द्र कलसागर एम का जिले में आगमन 30 अक्टूबर 2023 को होगा।

Share.
Leave A Reply