अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधित कार्यों हेतु सौंपे गए दायित्वों के संबंध में नोडल अधिकारीगण की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने नोडल अधिकारीगण से बिन्दुवार विस्तृत चर्चा करते हुए निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने मतदान दलों के प्रषिक्षण, मतदान दलों के रेंडमाइजेशन की तैयारी, मतदान दलों हेतु परिवहन व्यवस्था और वाहनों के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने एफएलसी, माइक्रो आब्र्जरवर की विधानसभा वार तैयारियों आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित करते हुए समय सीमा में वाहनों का अधिग्रहण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विधानसभा वार सामग्री वितरण स्थल पर कर्मचारियों की ड्यूटी एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग ऑफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल, डीआईओ एनआईसी श्री आशुतोष दुबे, जिला पेंशन अधिकारी श्री पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में समस्त नोडल अधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के संबंध में प्रगति की जानकारी दी।

Share.
Leave A Reply