अलीराजपुर – विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु अलीराजपुर जिले की विशेष पहचान ‘‘आम को शुभंकर’’ का रूप दिया गया है। उक्त आम शुभंकर के रूप में तैयार किये गए मतदाता जागरूकता स्टीकर का विमोचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं अन्य अधिकारीगण ने किया। उक्त स्टीकर के माध्यम से जिले के मतदाताओं से 17 नवंबर 2023 को मतदान हेतु अपने मताधिकार की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि अलीराजपुर जिले का आम देश सहित विदेश में अपने स्वाद एवं आकार तथा विभिन्न प्रजातियों के लिए विशेष पहचान रखता है। उक्त स्टीकर और आम शुभंकर को थीम लाइन भी आम और मतदान के महत्व से जोडते हुए दी गई है। ‘‘फलों में आम और लोकतंत्र में मतदान’’ यह थीम लाइन दी गई है। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर की पहल पर आम फल के चित्र को जिले के मतदाता जागरूकता अभियान के शुभंकर के रूप से विशेष पहचान दिलाते हुए मतदाता जागरूकता की विशेष पहल की गई है। आम शुभंकर के स्टीकर विमोचन अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, रिटर्निंग ऑफिसर अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रषिक्षण नोडल श्री एसआर यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री जीपी अग्रवाल, जिला पेंशन अधिकारी श्री पटेल सहित अन्य अधिकारीगण ने उक्त प्रतीक शुभंकर के पोस्टर का विमोचन किया।

Share.
Leave A Reply